हैल्लो दोस्तों, आज हम बात करने वाले है ऐसे Smartphones के बारे में ,जोकि Gamers को बहुत पसंद होते है और आज हम Gamer की पसंद की ही नहीं, Budget Gamer Smartphones के वारे में बात करने वाले है। तो देखते है आज की ये पोस्ट !

तो दोस्तों आज हम आपको ये बताएंगे की आपको कैसा Smartphone लेना चाहिए और आप अपनी मर्ज़ी से कोई भी कंपनी का फ़ोन ले सकते है क्युकि आज हम सिर्फ आपको बताएंगे की आपको ये ये Specs के साथ फ़ोन लेना है अगर आपको ये ये गेम खेलना है।


Gamer ?

तो आज की पोस्ट सिर्फ मोबाइल गमेरस के लिए होने वाली है आज हम बात करेंगे जो Gamer, PUBG, BGMI, FREE FIRE, FREE FIRE Max, के बारे में। 



How to choose best Gaming Smartphone ?

तो दोस्तों अगर आप सोच रहे है कि मेरे को कैसा Smartphone लेना चाहिए तो दोस्तों हम आपको सब कुछ बताने वाले है हम आज आपको बताने वाले है कि आपके Phone में क्या क्या होना चाहिए। अगर आपके Device ये सब होगा तो पका अच्छे से गेम खेल पाएंग। तो दोस्तों आज हम आपके Phone के Processor, Ram और Battery के वारे में बात करने वाले है। 


Processor -

Processor किसी बी Smartphone में बहुत महत्ब रखता है और इसके अंदर कितनी Power है इस पर पूरा Device निर्वर करता है। तो दोस्तों आज हम बात कर रहे है हमारे Gaming Smartphone के प्रोसेसर Processor के वारे है। तो दोस्तों अगर हम Gaming Smartphone के वारे में बात करे तो इसके Processor  बहुत ज़्यादा मायने रखता है क्युकि Gaming के लिए Processor बहुत चाहिए रहता है। तो अगर आप कोई Smartphone देख रहे है और उसमे आपको 700 श्रेणी (7th Series) के निचे का Processor मिल रहा है तो आपको ये फ़ोन नहीं लेना चाहिए। क्युकि अगर आपको Gaming करनी है तो आपको 700 श्रेणी से ज़्यादा Processor होना चाहिए। उदारण के लिए - Snapdragon 700+



Ram -

जब हम कोई Smartphone के बारे में सोचे तो सबसे पहले हम Ram के बारे में ही सोचते है।  क्युकि Ram Phone में बहुत ज़रूरी होती है। और हम Gaming Smartphone के बारे में बात कर रहे है तो कितनी Ram कम से कम हमारे Smartphone में होनी चाहिए, चलिए इसके वारे में बात करते है। तो दोस्तों हम आपको बता दे अगर आपको Smooth Gaming करनी है तो आपको आपके Smartphone में 6+ से ज़्यादा Ram रखनी चाहिए और अगर आप इस से ज़्यादा पर जाते है तो बिलकुल आपको अच्छा अनुभव होने वाला है। 

Battery -

चलो अभी हम बात करते है Battery के बारे में , अगर आप अछि Gaming करना चाहते है कि आप अच्छे समे तक Gaming कर पाए तो उसके लिए आपको पास अच्छा बैटरी होना बहुत ज़रूरी है। और अगर हम अपने Smartphone के वारे में बात करे कि हमको कितनी बैटरी कम से कम होनी चाहिए, तो दोस्तों हमे कम से कम 4000mah की बैटरी तो चाहिए।  और इसके साथ Charging बी उतनी ही महत्ब रखती है। 

वैसे दोस्तों इसके साथ और भी चीज़े महत्ब रखती है कि आपको कैसा Graphic मिल रहा है, और Charging, इत्यादि, बाकि दोस्तों आज इतना ही। 

 धन्यबाद